ETV Bharat / bharat

74th Republic Day 2023 : राफेल और प्रचंड ही नहीं ब्रह्मोस और नाग मिसाइल सिस्टम ने भी आज राष्ट्रपति को दी सलामी

गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10.30 बजे शुरू होगी. इसमें देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता का एक अनूठा मिश्रण दिखा. जो देश की बढ़ती स्वदेशी क्षमताओं, नारी शक्ति और एक 'न्यू इंडिया' की झलक दिखी.

74th Republic Day 2023
प्रतिकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 8:18 AM IST

Updated : Jan 26, 2023, 2:01 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना की टुकड़ी में स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी के नेतृत्व में 144 वायु सैनिक और चार अधिकारी शामिल हुए. वायु सेना की झांकी, 'सीमाओं से परे भारतीय वायु सेना की शक्ति' विषय पर तैयार की गई थी. जिसमें एक घूमते हुए ग्लोब को दिखाया गया था. यह भारतीय वायुसेना की पहुंच को दर्शा रही थी. लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस एमके- II, लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर 'प्रचंड', एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट और सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी प्रदर्शित किया गया. झांकी में लेजर डेजिग्नेशन उपकरण और विशेषज्ञ हथियारों के साथ लड़ाकू गियर में गरुड़ की एक टीम भी प्रदर्शित किया.

  • Delhi | Indian Army showcases Made in India weapon systems including the K-9 Vajra howitzers, MBT Arjun, Nag anti-tank guided missiles, BrahMos supersonic cruise missiles, Akash air defence missiles and the Quick Reaction Fighting Vehicles, at India Gate ahead of Republic Day. pic.twitter.com/ebOZ80LmtF

    — ANI (@ANI) January 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: 74th Republic Day 26 Jan : गणतंत्र दिवस पर 901 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक

देश आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज इस खास दिन में भारतीय सेना ने कर्तव्य पथ से पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखाई. परेड के दौरान 'स्वदेशी' का संदेश देते हुए मेड इन इंडिया हथियारों पर अहम फोकस रहा. 21 बंदूकों की सलामी भी भारत में बनी 105 एमएम की इंडियन फील्ड गन्स से दी गई.

भारतीय सेना जिन हथियारों का प्रदर्शन किया उनमें भारत निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम और आकाश आर्मी लॉन्चर भी शामिल हैं. इसके अलावा नाग मिसाइल सिस्टम, K9 वज्र आर्टिलरी गन, अर्जुन मार्क 1 टैंक, BMP-2 सारथ, शॉर्ट स्पैन ब्रिज सिस्टम, मोबाइल सेक्युरिटी सिस्टम और क्विक एक्शन टीम व्हीकल भी अपनी ताकत दुनिया के सामने दिखाई गई. यह पहला मौका था जब देश के दुश्मनों से निपटने वाले गरुड़ कमाडों परेड का हिस्सा बने.

पढ़ें: Republic Day 2023: इस साल गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार केवल 'मेड इन इंडिया' हथियारों का होगा प्रदर्शन

दो रुद्र हेलीकॉप्टर शामिल : दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल भावनीश कुमार ने बताया था कि सेना के फ्लाई पास्ट में दो स्वदेशी ध्रुव उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (ALH) और दो रुद्र हेलिकॉप्टर शामिल हुए. परेड में 61 कैवलरी, नौ मशीनीकृत कॉलम, छह मार्चिंग दल, तीन परमवीर चक्र और तीन अशोक चक्र पुरस्कार विजेता शामिल हुए.

पढ़ें: 26 January Republic Day: जानिए, गणतंत्र दिवस पर किन-किन पुरस्कारों की होती है घोषणा

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना की टुकड़ी में स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी के नेतृत्व में 144 वायु सैनिक और चार अधिकारी शामिल हुए. वायु सेना की झांकी, 'सीमाओं से परे भारतीय वायु सेना की शक्ति' विषय पर तैयार की गई थी. जिसमें एक घूमते हुए ग्लोब को दिखाया गया था. यह भारतीय वायुसेना की पहुंच को दर्शा रही थी. लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस एमके- II, लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर 'प्रचंड', एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट और सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी प्रदर्शित किया गया. झांकी में लेजर डेजिग्नेशन उपकरण और विशेषज्ञ हथियारों के साथ लड़ाकू गियर में गरुड़ की एक टीम भी प्रदर्शित किया.

  • Delhi | Indian Army showcases Made in India weapon systems including the K-9 Vajra howitzers, MBT Arjun, Nag anti-tank guided missiles, BrahMos supersonic cruise missiles, Akash air defence missiles and the Quick Reaction Fighting Vehicles, at India Gate ahead of Republic Day. pic.twitter.com/ebOZ80LmtF

    — ANI (@ANI) January 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: 74th Republic Day 26 Jan : गणतंत्र दिवस पर 901 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक

देश आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज इस खास दिन में भारतीय सेना ने कर्तव्य पथ से पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखाई. परेड के दौरान 'स्वदेशी' का संदेश देते हुए मेड इन इंडिया हथियारों पर अहम फोकस रहा. 21 बंदूकों की सलामी भी भारत में बनी 105 एमएम की इंडियन फील्ड गन्स से दी गई.

भारतीय सेना जिन हथियारों का प्रदर्शन किया उनमें भारत निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम और आकाश आर्मी लॉन्चर भी शामिल हैं. इसके अलावा नाग मिसाइल सिस्टम, K9 वज्र आर्टिलरी गन, अर्जुन मार्क 1 टैंक, BMP-2 सारथ, शॉर्ट स्पैन ब्रिज सिस्टम, मोबाइल सेक्युरिटी सिस्टम और क्विक एक्शन टीम व्हीकल भी अपनी ताकत दुनिया के सामने दिखाई गई. यह पहला मौका था जब देश के दुश्मनों से निपटने वाले गरुड़ कमाडों परेड का हिस्सा बने.

पढ़ें: Republic Day 2023: इस साल गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार केवल 'मेड इन इंडिया' हथियारों का होगा प्रदर्शन

दो रुद्र हेलीकॉप्टर शामिल : दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल भावनीश कुमार ने बताया था कि सेना के फ्लाई पास्ट में दो स्वदेशी ध्रुव उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (ALH) और दो रुद्र हेलिकॉप्टर शामिल हुए. परेड में 61 कैवलरी, नौ मशीनीकृत कॉलम, छह मार्चिंग दल, तीन परमवीर चक्र और तीन अशोक चक्र पुरस्कार विजेता शामिल हुए.

पढ़ें: 26 January Republic Day: जानिए, गणतंत्र दिवस पर किन-किन पुरस्कारों की होती है घोषणा

Last Updated : Jan 26, 2023, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.