ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में बारिश से बेहाल जिंदगी, रौद्र रूप में बह रही सुपिन नदी, 10 गांवों का कटा संपर्क - Boulder fell at home in Rudraprayag

उत्तराखंड में मानसून का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. मानसून की बारिश के कारण यहां की नदियां और नाले उफान पर हैं. उत्तरकाशी में भी सुपिन नदी के उफान पर आने के कारण मोरी तहसील के करीब 10 गांव का सम्पर्क कट गया है. जिससे हजारों की आबादी प्रभावित हो गई है. साथ ही यहां वैकल्पिक पुल भी बह गये हैं.

Monsoon rains in Uttarakhand
उत्तराखंड में बारिश से बेहाल
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Jul 10, 2023, 4:47 PM IST

रौद्र रूप में बह रही सुपिन नदी

उत्तरकाशी(उत्तराखंड): मानसून की बारिश ने इन दिनों उत्तराखंड में कहर बरपाया हुआ है. प्रदेश के पहाड़ी जिलों से लेकर मैदानी इलाके पानी के आगोश में समा गये हैं. पानी सुनामी बनकर बह रहा है. उत्तरकाशी जिले में भी सुपिन नदी उफान है. जिसके कारण मोरी विकासखंड के करीब 10 गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग में भी बारिश के कारण हालात बिगड़ रहे हैं. देर रात औंण गांव में पहाड़ी से विशाल बोल्डर गिरने के कारण एक भवन क्षतिग्रस्त हो गया. रात में ही ग्रामीणों ने घर को खाली कर दिया. तब से यहां दहशत का माहौल है.

  • Uttarakhand | IMD issues 'Orange' alert for heavy rain in Uttarkashi, Chamoli, Tehri Garhwal, Dehradun, Paru Garhwal, Bageshwar, Almora, Champawat, Nainital, Udham Singh Nahar and Haridwar districts for 11th and 12th July pic.twitter.com/p0CeTmbe31

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उफान पर सुपिन नदी, आफत में लोग: उत्तरकाशी जिले में सुपिन नदी के उफान पर होने के कारण पंचगई पट्टी के लिवाड़ी, फीताड़ी सहित राला, कासला, रेक्चा गांव को जोड़ने वाला वैकल्पिक पुल बेंचा के समीप बह गया है. इस दौरान सुपिन नदी के तेज बहाव में एक यूटिलिटी भी फंस गई. जिसे ग्रामीणों ने ट्रेैक्टर की मदद से बाहर निकाला. वहीं, दूसरी और सांकरी तालुक्का मोटर मार्ग पर गिंयागाड़ के ऊपर बनी वैकल्पिक पुलिया भी बह गई है. जिसे फते पर्वत पट्टी के तालुक्का, ढाटमीर और गंगाड़, ओसला, पंवाणी गांव का सम्पर्क मोरी तहसील से कट गया है. जिसके कारण करीब 9 हजार की जनसंख्या प्रभावित हुई है. इन लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए अब जद्दोजहद करनी पड़ेगी. स्थानीय निवासी राजपाल रावत ने बताया इन गांवों का सम्पर्क टूटने से सबसे बड़ी समस्या स्वास्थय और खाद्यान की है. इसलिए प्रशासन को त्वरित कार्यवाही कर आवाजाही को सुचारू करवाने के लिए प्रयास करना चाहिए. एसडीएम देवानंद शर्मा ने कहा संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- देहरादून में उफनते नाले में फंसी हिमाचल रोडवेज की बस, जान बचाने के लिए कूदे यात्री

रुद्रप्रयाग में घर पर गिरा बोल्डर: रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से सटे औंण गांव में देर रात पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण एक आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि पहाड़ी से बोल्डर गिरने के समय ग्रामीण लोग दूसरे कमरे में खाना खाने की तैयारी कर रहे थे. नहीं तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी. बोल्डर इतनी तेजी से नीचे गिरा कि मकान के पीछे की पूरी दीवार तोड़ गया. इस घटना के बाद फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है. प्रशासन की ओर से प्रभावित ग्रामीण को फौरी राहत दी गई है. बारिश के कारण ग्रामीणों के खेत-खलिहानों को भारी नुकसान पहुंचा है. ग्रामीणों का आरोप है कि वे पिछले 60 सालों से औंण गांव में रह रहे हैं. आज तक ऐसी कोई घटना देखने को नहीं मिली. उन्होंने कहा औंण गांव में रह रहे 15 परिवारों की सुरक्षा को देखते हुए जल्द ही विस्थापित किया जाना चाहिए.

रुद्रप्रयाग में घर पर गिरा बोल्डर

पढ़ें- उत्तराखंड में दिखने लगा मानसून का रौद्र रूप, कुमाऊं में भारी बारिश से 64 सड़कें बंद, कई मकान क्षतिग्रस्त

वहीं मौके पर पहुंची राजस्व व आपदा प्रबंधन की टीम ने ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित की. फिलहाल प्रभावित परिवार को अन्यत्र रहने को कहा है. नायब तहसीलदार प्रताप सिंह ने कहा औंण गांव का निरीक्षण किया गया है. प्रभावित ग्रामीण को फौरी राहत दी गई है

रौद्र रूप में बह रही सुपिन नदी

उत्तरकाशी(उत्तराखंड): मानसून की बारिश ने इन दिनों उत्तराखंड में कहर बरपाया हुआ है. प्रदेश के पहाड़ी जिलों से लेकर मैदानी इलाके पानी के आगोश में समा गये हैं. पानी सुनामी बनकर बह रहा है. उत्तरकाशी जिले में भी सुपिन नदी उफान है. जिसके कारण मोरी विकासखंड के करीब 10 गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग में भी बारिश के कारण हालात बिगड़ रहे हैं. देर रात औंण गांव में पहाड़ी से विशाल बोल्डर गिरने के कारण एक भवन क्षतिग्रस्त हो गया. रात में ही ग्रामीणों ने घर को खाली कर दिया. तब से यहां दहशत का माहौल है.

  • Uttarakhand | IMD issues 'Orange' alert for heavy rain in Uttarkashi, Chamoli, Tehri Garhwal, Dehradun, Paru Garhwal, Bageshwar, Almora, Champawat, Nainital, Udham Singh Nahar and Haridwar districts for 11th and 12th July pic.twitter.com/p0CeTmbe31

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उफान पर सुपिन नदी, आफत में लोग: उत्तरकाशी जिले में सुपिन नदी के उफान पर होने के कारण पंचगई पट्टी के लिवाड़ी, फीताड़ी सहित राला, कासला, रेक्चा गांव को जोड़ने वाला वैकल्पिक पुल बेंचा के समीप बह गया है. इस दौरान सुपिन नदी के तेज बहाव में एक यूटिलिटी भी फंस गई. जिसे ग्रामीणों ने ट्रेैक्टर की मदद से बाहर निकाला. वहीं, दूसरी और सांकरी तालुक्का मोटर मार्ग पर गिंयागाड़ के ऊपर बनी वैकल्पिक पुलिया भी बह गई है. जिसे फते पर्वत पट्टी के तालुक्का, ढाटमीर और गंगाड़, ओसला, पंवाणी गांव का सम्पर्क मोरी तहसील से कट गया है. जिसके कारण करीब 9 हजार की जनसंख्या प्रभावित हुई है. इन लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए अब जद्दोजहद करनी पड़ेगी. स्थानीय निवासी राजपाल रावत ने बताया इन गांवों का सम्पर्क टूटने से सबसे बड़ी समस्या स्वास्थय और खाद्यान की है. इसलिए प्रशासन को त्वरित कार्यवाही कर आवाजाही को सुचारू करवाने के लिए प्रयास करना चाहिए. एसडीएम देवानंद शर्मा ने कहा संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- देहरादून में उफनते नाले में फंसी हिमाचल रोडवेज की बस, जान बचाने के लिए कूदे यात्री

रुद्रप्रयाग में घर पर गिरा बोल्डर: रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से सटे औंण गांव में देर रात पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण एक आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि पहाड़ी से बोल्डर गिरने के समय ग्रामीण लोग दूसरे कमरे में खाना खाने की तैयारी कर रहे थे. नहीं तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी. बोल्डर इतनी तेजी से नीचे गिरा कि मकान के पीछे की पूरी दीवार तोड़ गया. इस घटना के बाद फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है. प्रशासन की ओर से प्रभावित ग्रामीण को फौरी राहत दी गई है. बारिश के कारण ग्रामीणों के खेत-खलिहानों को भारी नुकसान पहुंचा है. ग्रामीणों का आरोप है कि वे पिछले 60 सालों से औंण गांव में रह रहे हैं. आज तक ऐसी कोई घटना देखने को नहीं मिली. उन्होंने कहा औंण गांव में रह रहे 15 परिवारों की सुरक्षा को देखते हुए जल्द ही विस्थापित किया जाना चाहिए.

रुद्रप्रयाग में घर पर गिरा बोल्डर

पढ़ें- उत्तराखंड में दिखने लगा मानसून का रौद्र रूप, कुमाऊं में भारी बारिश से 64 सड़कें बंद, कई मकान क्षतिग्रस्त

वहीं मौके पर पहुंची राजस्व व आपदा प्रबंधन की टीम ने ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित की. फिलहाल प्रभावित परिवार को अन्यत्र रहने को कहा है. नायब तहसीलदार प्रताप सिंह ने कहा औंण गांव का निरीक्षण किया गया है. प्रभावित ग्रामीण को फौरी राहत दी गई है

Last Updated : Jul 10, 2023, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.