मनचले को युवती का वीडियो बनाना पड़ा भारी, परिजनों ने कुछ यूं सिखाया सबक - amroha latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
अमरोहा. जनपद के हसनपुर थानाक्षेत्र निवासी एक युवती गुरुवार सुबह खेत पर गन्ने की छिलाई कर रही थी. इस दौरान गांव का ही एक युवक वहां पहुंचकर मोबाइल से युवती की वीडियो बनाने लगा. आरोप है कि युवती ने जब विरोध किया तो युवक ने उसकी पिटाई कर दी. युवती ने घर आकर परिजनों को मामले की जानकारी दी. रात में मामला निपटाने के लिए पंचायत बैठ गई. घंटों की मशक्कत के बाद भी पंचायत में मामला नहीं निपटा. शुक्रवार सुबह आरोपी युवक युवती के घर के सामने से निकल रहा था. इसी दौरान युवती के पिता ने डंडा लेकर उस पर हमला बोल दिया. आरोपी को जमीन पर लिटा-लिटा कर बुरी तरह पीटा. उससे भविष्य में इस तरह की हरकत न करने को लेकर माफी मंगवाई. उप निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि युवती के पिता व आरोपी के भाई के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST