यूपी इलेक्शन 2022 को लेकर बेबाक बोलीं वाराणसी की महिलाएं- हम पहले से ज्यादा सुरक्षित
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसीः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में सरगर्मी बढ़ती जा रही है. ऐसे में ETV भारत चौपाल के माध्यम से लगातार जनता का मूड भांप रहा है. इसी क्रम में ETV भारत पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचा और वहां की गृहणियों का मूड जाना. बातचीत करते हुए महिलाओं ने बताया कि सरकार अच्छा काम कर रही है. हम चाहते हैं कि दोबारा सरकार बनने पर महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए. महिलाओं ने कहा कि इस बार मतदान करने से पहले हम इन सब बातों का ध्यान देंगे कि महंगाई बढ़ी है. हम सबको घर चलाने में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. महंगाई को कम किया जाए. अनाज, गैस, पेट्रोल, डीजल, सरसों के तेल सबसे ज्यादा परेशान हैं. सरकार से उम्मीद है कि हाउस वाइफ के लिए भी कुछ रोजगार दें. स्वास्थ्य विभाग पर सरकार को ध्यान देना चाहिए इसमें और सुधार करने की जरूरत है. महिलाओं ने यह भी कहा कि सुरक्षा के नाम पर महिलाएं पहले से ज्यादा सुरक्षित हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST