सपा से टिकट मिलने के बाद जानिए क्या कहते हैं पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा, देखें इंटरव्यू - लखनऊ मध्य से समाजवादी पार्टी का टिकट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14499660-thumbnail-3x2-pic.jpg)
लखनऊ: राजधानी में 23 फरवरी को चौथे चरण में चुनाव होना है. लखनऊ का दिल कहे जाने वाले लखनऊ मध्य विधानसभा से समाजवादी पार्टी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री रविदास मेहरोत्रा को प्रत्याशी घोषित किया है. रविदास मेहरोत्रा साल 2012 में यहां से चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि बीजेपी लहर में उनको इस सीट से 2017 में हार मिली थी. हार की वजह सपा व कांग्रेस के गठबंधन के बावजूद दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों लड़ना रहा. इसके चलते यहां बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक ने बाजी मार ली. लेकिन इस बार कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार को CAA, NRC का चेहरा रहीं सदफ जाफर को मैदान में उतारा है और सपा ने रविदास मेहरोत्रा को. हालांकि रविदास मेहरोत्रा का मानना है कि इस बार कांग्रेस के छलावे में मध्य विधानसभा की जनता नहीं आने वाली और वह इस सीट को बीजेपी से छीन लेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST