सपा के गढ़ सिरसागंज सीट पर इस बार मुलायम सिंह यादव के समधी की अग्निपरीक्षा - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
नए परिसीमन के बाद साल 2012 में अस्तित्व में आई फिरोजाबाद जनपद की सिरसागंज सीट सपा का मजबूत गढ़ मानी जाती है. जातीय आंकड़ों के हिसाब से भी यह सीट सपा के लिए काफी महफूज है, लेकिन इस सीट पर इस बार सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. हरिओम यादव सपा के टिकट पर दो बार साल 2012 और 2017 में चुनाव जीतकर विधायक चुने जा चुके हैं. इस बार हरिओम यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया है और वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ रहे हैं. इस सीट पर सपा ने सर्वेश यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. लिहाज इस बार बीजेपी उम्मीदवार और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. ईटीवी भारत की टीम ने उनसे खास बातचीत की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST