बनारसी दीदी: भौजी बोली-का विकास करलन विधायक जी...मच्छर क दवाई तक नाहीं पड़ल - सिसवा गांव चुनावी चौपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: 7 जनवरी को सातवें चरण का मतदान होना हैं. लोगों के दिल में क्या चल रहा है. यह जानने के लिए लगातार बनारसी दीदी अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों का चुनावी मूड जान रही हैं. ऐसे में बनारसी दीदी की चौपाल पहुंच गई बीजेपी विधायक के गोद लिए गांव सिसवा में जानने वहां के विकास की हकीकत. बातचीत में लोगों ने बताया विकास के पहिये से कोसो दूर है यह गांव. यह गांव विकास को नहीं जानता. विकास के नाम पर गांव में बस दो सोलर लाइट, दो पानी के ट्यूबल और कुछ सामुदायिक शौचालय बने हुए हैं...देखे वीडियो
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST