पकड़ौआ शादी : प्रसाद देने आया था लड़का, जबरन पकड़कर करा दी शादी - ईटीवी बिहार लाइव
🎬 Watch Now: Feature Video
पकड़ौआ शादी के वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह शादी के वक्त युवक के साथ कैसा बर्ताव किया जा रहा है. बिहार के नवादा के मोहिउद्दीनपुर गांव के उमाकांत प्रसाद के बेटे निवासी गुड्डू कुमार की सरबहना गांव में शंभु प्रसाद की बेटी रानी के साथ जबरन शादी कराई गई है. इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई है. गुड्डू की मानें तो उसे एक सप्ताह तक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया और प्रताड़ित किया गया. परीक्षा देने का बहाना बनाकर युवक वहां से भागकर अपने गांव आया और थाने में शिकायत की. 'पकड़ौआ' या पकड़वा विवाह दरअसल ऐसी शादी होती है, जिसमें शादी योग्य लड़के का अपहरण करके उसकी जबरन शादी करवाई जाती है. उसे मार-पीट के बल पर या डरा-धमकाकर शादी करा दी जाती थी. इन पकड़ौआ विवाह को कुछ साल बीतने के बाद मान्यता मिल जाती है.