कान्हा की नगरी पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव, भक्ति भाव में हुए सरावोर - बाबा रामदेव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा : योग गुरु बाबा रामदेव रविवार को वृंदावन स्थित फोगला आश्रम में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. कान्हा की नगरी पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव पूरी तरह भक्ति भाव में नजर आए. आयोजको द्वारा बाबा रामदेव का पुष्प भेंट करके अभिनंदन किया गया. इसके बाद बाबा रामदेव मंच पहुंचे और कुछ समय तक राम कथा सुनी. उसके बाद उन्होंने कथा सुन रहे श्रद्धालुओं को संबोधित किया. संबोधित के समय उन्होंने श्रद्धालुओं को योग एवं आध्यात्म से रूबरू कराया और भक्ति के रास्ते पर चलने का संदेश दिया.