लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसडीएम ने तहसीलदार को दिए जांच के निर्देश - एसडीएम ने तहसीलदार को दिए जांच के निर्देश
🎬 Watch Now: Feature Video
बरेली: जनपद से लेखपाल प्रदीप का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम कुमार धर्मेंद्र ने तहसीलदार सदर अनिल यादव को मामले की जांच के निर्देश दिए है. अब आरोपी लेखपाल पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. जिले के कुंवरपुर बजरिया में प्रदीप लेखपाल के पद पर तैनात था. गौरतलब है कि सदर तहसील में लेखपाल ने एक किसान से जमीन को नापने के लिए रिश्वत ली थी. आरोप है कि लेखपाल खुलेआम तहसील में रिश्वत ले रहा था. इसका वीडियो वायरल हो गया. फिलहाल मामले में जांच जारी है.