कौशांबी में एडीओ पंचायत कार्यालय में तैनात ऑपरेटर का रिश्वत लेते वीडियो वायरल - मुख्य विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी
🎬 Watch Now: Feature Video
कौशांबी जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एडीओ पंचायत कार्यकाल में तैनात ऑपरेटर का घूस लेते दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो सिराथू ब्लॉक का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सिराथू ब्लॉक के जियापुर खनवारी गांव के ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत में कराए गए कामों की फीडिंग करवाने के लिए एडीओ पंचायत नवनीत भारतीय के कार्यकाल पहुंचे. इस दौरान कार्यालय में तैनात ऑपरेटर रवि ने फीडिंग के नाम पर रुपयों की मांग की, जिस पर ग्राम प्रधान ने आपत्ति जताई तो उसने काम करने से मना कर दिया. इसके बाद ग्राम प्रधान ने उसे पांच सौ रुपये दिया और वीडियो बनावा कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मुख्य विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी ने बताया कि सोशल मीडिया में ऑपरेटर का रुपये लेते एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी गई है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगी.