रास्त बंद करने पर हुआ खूनी संघर्ष, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
जौनपुर जिले में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे, फावड़े और कुल्हाड़ी चली. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के लखरांव गांव का बताया जा रहा है. मारपीट के दौरान एक महिला 3 लोगों के घायल होने की सूचना है. इस मामले में क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अशोक कुमार ने बताया कि यह वीडियो 3 दिन पुराना है. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मारपीट में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि लखरांव गांव में रास्ते बंद करने को लेकर संदीप पटेल व सुरेंद्र पटेल के विवाद हो गया था. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है, देखें वीडियो...