बिजली नहीं आई तो विद्युत उपकेन्द्र दफ्तर पर बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट, वीडियो वायरल - बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
बिजनौर में बिजली न आने पर दबंगों ने विद्युत उपकेन्द्र दफ्तर पर बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विद्युत विभाग के अधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया है. थाना कोतवाली शहर बिजनौर के रामपुर बकली उपकेंद्र का है. इस संबंध में एसपी ने बताया कि बिजली विभाग में तैनात एसएसओ राजेश की तहरीर पर थाना शहर कोतवाली इलाके में अंकित और उसके साथियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीओ सिटी के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गयी है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.