यूपी में चौथा स्थान हासिल करने वाले छात्र का सपना, बीटेक कर अपने स्टार्टअप से लोगों को देंगे रोजगार
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर: यूपी बोर्ड 12वीं के परिणाम में नंदलाल खन्ना इंटर कालेज के छात्र प्रखर ने यूपी में चौथा स्थान हासिल किया है. प्रखर के इंटरमीडिएट की परीक्षा में 500 में से 470 अंक मिले हैं. प्रखर पाठक कानपुर के कर्नलगंज के रहने वाले हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में प्रखर ने बताया कि पहले तो वो आइआइटी कानपुर से बीटेक करना चाहते हैं. फिर अपना स्टार्टअप शुरू कर लोगों को रोजगार देंगे. इसके साथ उन्होंने अपनी सफलता के पीछे के मायने बताए. प्रखर ने बताया कि रोजाना पांच से छह घंटे की पढ़ाई से उनको यह सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान कभी भी तनाव नहीं लेना चाहिए, जब मन करे तभी पढ़ना चाहिए. वहीं प्रखर अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई आयुष पाठक देते हैं. भाई आयुष पाठक ने उनकी पढ़ाई में भरपूर सहयोग किया है. प्रखर के पिता घनश्याम पाठक सेल्स टैक्स एडवाइजर और मां मीना पाठक गृहणी हैं. खुशी के इस मौके पर प्रधानाचार्य ज्ञान सिंह ने अपने हाथों से प्रखर का मुंह मीठा कराया.