गाजीपुर के व्यवसायी सरकार के रवैये से खुश, कहा- इस सरकार में हूं सुरक्षित - purvanchal express way
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिसंबर को प्रयागराज में कहा था कि यूपी में व्यापारी सुरक्षित हैं और उनके व्यापार की असीम संभावनाएं हैं. इसी संबंध में जब गाजीपुर के विभिन्न व्यवसायों से जुड़े व्यापारी और व्यापारी नेताओं से बात की गई तो इन लोगों ने बताया कि मौजूदा समय में यातायात के संसाधन, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात मिलने से व्यापारियों के आने-जाने की सुविधा के साथ ही उनके सामान को इधर से उधर पहुंचाने में भी सहायता मिलेगी. व्यापारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के व्यापारी इस सरकार में अपने को और भी सुरक्षित महसूस कर सकते हैं.