हर जिले में गठित होगी विकास परिषद, नियुक्त होंगे पर्यटन अधिकारी: जयवीर सिंह - उत्तर प्रदेश ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश सरकार ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. फिरोजाबाद में पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि हर जिले में जिला पर्यटन अधिकारी और विकास परिषद का गठन होगा. कमेटी की अध्यक्षता जिला अधिकारी करेंगे और जिला टूरिज्म अफसर इसके सचिव होंगे. उन्होंने कहा कि जिले स्तर पर पर्यटन कार्यालय खोले जाएंगे. अभी तक यह कार्यालय केवल मंडल स्तर पर थे. इससे पर्यटन विकास और संस्कृति को एक नई दिशा मिलेगी. इसके लिए हर जिले में एक कमेटी बनाई जाएगी, जो अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को भेजेगी. इस पर मंत्रालय फैसला करेगा. एक हफ्ते में हर जिले में जिला पर्यटन अधिकारियों की नियुक्त्ति हो जाएगी और कार्यालय भी संचालित होने लगेगा.