रायबरेली: चोरी करते पकड़े गए बाप-बेटे, पेड़ से बांधकर यूं हुई धुनाई - crime in raebareli
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित बछरांवा थाना क्षेत्र में दो चोरों को ट्यूबवेल के ट्रांसफार्मर से तेल निकालना महंगा साबित हुआ. पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने दोनों पिता-पुत्र चोरों को पेड़ से बांध कर जमकर पिटाई की. इसी दौरान किसी ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर विधिक कार्रवाई की. सीओ महराजगंज राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ग्रामीणों ने उन्हें पेड़ से बांधा हुआ था.