अमरोहा में गांव-गांव जाकर 'अग्नि मित्र' बना रही फायर बिग्रेड की टीम - fire brigade is making Agni Mitra
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश के अमरोहा में फायर बिग्रेड की टीम अब गांव-गांव जाकर 'अग्नि मित्र' बना रही है, ताकि आग लगने की सूरत में तुरंत सूचना मिल सके और स्थानीयों की मदद से जल्द से जल्द आग को नियंत्रित किया जा सके. बता दें कि जिले में फायर ब्रिगेड की टीम भी पुलिस की तर्ज पर अग्नि मित्र तैयार कर रही है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद जिस तरह से पुलिस अपने 'पुलिस मित्र' गांव-गांव मे बना रही है, ठीक उसी तरह से अब अग्निशमन विभाग की टीम भी 'अग्नि मित्र' बना रही है. इतना ही नहीं विभाग की ओर से अग्नि मित्रों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा.