आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा, कर देंगे सफाया : अजय मिश्रा - Ajay Mishra on terrorism
🎬 Watch Now: Feature Video
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि देश में अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. आतंकवादियों की लिस्ट बनाकर उनका सफाया किया जा रहा है. ये बातें मंत्री अजय मिश्रा ने उत्तर प्रदेश में अंबेडकर जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम (ajay mishra in up shahjahanpur) में कहीं. उन्होंने कहा कि इस देश में सभी को अपना धर्म मनाने का अधिकार है. हम धर्म और जाति की राजनीति नहीं करते हैं. लेकिन जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद से आतंकवादी हताश हैं. पाकिस्तान भारत का विरोधी देश है. स्लीपर सेल के लोगों की तेजी से गिरफ्तारियां हो रही हैं. देश में आतंक फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
Last Updated : Apr 14, 2022, 10:24 PM IST