तुम झंडा नोचोगे तो हम तुम्हारे बिल्ले नोच देंगे - we will scratch your badges
🎬 Watch Now: Feature Video
योगी आदित्यनाथ अपनी प्रत्येक जनसभा में पिछली समाजवादी सरकार पर गुंडई का आरोप लगाते रहते हैं. CM योगी ऐसा भले ही अपनी पार्टी के राजनीतिक हित को ध्यान में रखकर करते हों लेकिन उनकी बातों को सपा अध्यक्ष और सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नुमाइंदे अक्सर अपनी करतूतों से सही सिद्ध कर देते हैं. समाजवादी पार्टी के नेता अर्पित यादव का यह वीडियों देखिये और जरा गौर से सुनिये. "अगर तुम झंडा नोचोगे तो हम बिल्ला नोच देंगे". जी हां, यह धमकी समाजवादी नेता अर्पित यादव ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जोन अंतर्गत आने वाले बर्रा थाने के अंदर SI पवन मिश्रा को दी है वह भी खुले आम थाने के अंदर. दरअसल, बीती सुबह लगभग पांच बजे अर्पित यादव ने CM योगी का विरोध करते हुये मौरंगमण्डी स्थित नव निर्मित BJP कार्यालय पर बैनर लगा दिया था, जिसका वीडियों वायरल होने पर पुलिस ने सपा नेता अर्पित यादव को हिरासत में लेकर नजर बन्द कर दिया था. जिसके बाद अब सपा नेता का धमकी भरा वीडियों आपके सामने है.
Last Updated : Nov 24, 2021, 9:49 AM IST