मेरठ में निकली भव्य राम बारात, 12 तरह की झांकियां हुईं शामिल - मेरठ की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
रावण की ससुराल कहे जाने वाले मेरठ में श्री रामलीला कमेटी मेरठ छावनी(Shri Ramlila Committee Meerut Cantonment) के तत्वाधान में गुरुवार को भव्य राम बारात(Shri Ram barat) निकाली गई. इस राम बारात में दिल्ली से आए जिया बैंड, मास्टर बैंड, दी ग्रेट इंडिया बैंड व अन्य जिलों से आए 8 बैंडों ने अपनी प्रस्तुति दी. राम बारात में महाकाली का डोला, राधा कृष्ण जी का महाराज, मंगल पांडेय सहित 12 प्रकार की झांकियां शामिल रहीं. बाजारों में झंडे और रंगीन गुब्बारों से सजावट की गई व जगह-जगह भगवान का स्वागत आरती एवं पुष्पवर्षा करके किया गया. बारात में आए 9 फीट के हनुमान जी, अमृत महोत्सव की झलक व विदेशी सुगंधित पुष्पों से सजा भगवान का डोला भक्तों के आकर्षण का केन्द्र रहा.