रोडवेज बस की डिग्गी में मिला 15 फीट का अजगर, देखें वीडियो - python found in bus
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज के सिविल लाइंस बस अड्डे पर खड़ी रोडवेज बस(python found roadways bus) में बुधवार को अजगर मिलने से हड़कंप मच गया. रोडवेज कर्मचारी ने जैसे ही बस की डिग्गी में अजगर को देखा, उसने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी. रोडवेज बस की डिग्गी में अजगर मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने अगर को पकड़ा लिया. वन विभाग कर्मचारी संजीव कुमार ने बताया कि बस की डिग्गी(python found in bus trunk) में मिला अजगर करीब 15 फीट का है.