QR कोड स्कैन करने पर पुलिस करेगी मदद, जानिए क्या है नई व्यवस्था - आगरा कानपुर हाइवे
🎬 Watch Now: Feature Video
फिरोजाबाद में पुलिस ने एक नई व्यवस्था लागू की है. अगर कोई व्यक्ति मुसीबत में है और पुलिस की मदद चाहता है. QR कोड को स्कैन करते पर पुलिस मदद के लिए खुद आप तक पहुंच जाएगी. वहीं, एसएसपी के निर्देश पर जिले में कई जगह यह कोड चस्पा भी कर दिए गए हैं. फिरोबाद को दुर्घटना बाहुल्य जिलों में प्रमुख रूप से गिना जाता है. इसकी सीमा से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे गुजरता है और टूंडला से लेकर सिरसागंज थाने की सीमा कठफोरी तक आगरा कानपुर हाइवे गुजरता है. कई राजमार्ग भी इस जिले को विभिन्न जनपदों से जोड़ते है, जिनमें टूंडला-एटा, शिकोहाबाद-मैनपुरी, और शिकोहाबाद-एटा राजमार्ग शामिल है. एक्सप्रेस वे और राष्ट्रीय राजमार्ग पर तो आये दिन हादसे होते रहते हैं. कई लोग एक्सीडेंट में अपनी जान गंवा देते हैं और कई हादसो में पीड़ितों तक पुलिस की मदद नहीं पहुंचती है. इन समस्याओं की वजह से फिरोजाबाद के एसएसपी आशीष तिवारी ने जनपद में एक नई व्यवस्था लागू की है. इसमें डायल 112 के क्यू आर कोड एक्सप्रेस वे, हाइवे और अन्य राज मार्गो पर लगे खम्बों पर चस्पा किये गए है. इन क्यूआर कोड को स्कैन करते ही पुलिस की मदद पीड़ित तक पहुंचेगी. अगर किसी को घटनास्थल की जानकारी नहीं है तो भी समस्या नहीं होगी.