रामकथा के मंच पर दिलाई मतदान की शपथ, देखें विडियो - pledge to vote on stage of ram katha
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज के चक मुंडेरा में हो रही 9 दिन की रामकथा में इस बार आने वाले हर श्रद्धालु को एक अनोखी शपथ दिलाई जा रही है, जिसमें भक्तों को रामकथा श्रवण के साथ मतदान के प्रति जागरूक भी किया गया. रामकथा में मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई. 9 दिन तक चलने वाली रामकथा का आयोजन धूमनगंज के चक मुंडेरा में श्री हर-हर महादेव शिव मंदिर में किया गया, जिसमें वृंदावन से आए कथावाचक श्री अंकित कृष्ण जी महाराज कथावाचन कर रहे हैं.