नए साल के पहले दिन बम बम बोल रही है काशी - ganga ghat of kashi
🎬 Watch Now: Feature Video
आज नए साल के पहले दिन काशी में लोगों का हुजूम उमड़ा है. काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, बीएचयू स्थित नया विश्वनाथ मंदिर, दुर्गाकुंड मंदिर, काल भैरव मंदिर या फिर काशी के गंगा घाट सिर्फ और सिर्फ सैलानियों की भीड़ से पूरी तरह से पटे नजर आ रहे हैं. विश्वनाथ मंदिर में दोपहर 2 बजे तक करीब 3 लाख से ज्यादा लोग दर्शन कर चुके हैं. यह सिलसिला लगातार जारी है और अभी भी विश्वनाथ मंदिर के बाहर लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है और इसी वजह से सड़कें भी जाम हैं. संकट मोचन मंदिर में भी भक्तों का अपार जनसैलाब उमड़ा है. विश्वनाथ मंदिर के साथ अन्य मंदिरों में बढ़ती हुई भीड़ को देखकर प्रशासन के भी हाथ-पांव फूले हुए हैं, क्योंकि वैष्णो देवी में हुई घटना के बाद इस भीड़ को काबू करने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं.