फिर गुलजार हुई लखनऊ की चटोरी गली, लगने लगी लोगों की भीड़ - lucknow
🎬 Watch Now: Feature Video
अगर आप खाने के शौकीन हैं तो राजधानी लखनऊ आपके लिए जन्नत है, और कहा भी जाता है सुबह-ए-बनारस और शाम-ए-अवध. लखनऊ के तहजीब, स्वाद और जायके का अलग ही अंदाज है. यहां के नॉनवेज में आपको नवाबी महक मिलेगी और वेज देखकर ही मुंह में पानी आ जाएगा. तो आइये आज आपको 1090 चौराहे से दस कदम की दूरी पर मौजूद चटोरी गली में ले चलते हैं. यहां बीसों चाइनीज स्टॉल से गली सजती है. शाम होते ही यहां के चाइनीज का स्वाद लोगों को अपनी ओर ले आता है. 1090 चौराहा पर स्थित शहर की फेमस 'चटोरी गली' का जिक्र किए बिना लखनऊ के स्ट्रीट फूड के बारे में बातचीत अधूरी ही है. हालांकि, महामारी के दौरान लखनऊ की चटोरी गली भी सुनसान थी. शाम के समय में यहां युवा हलचल मचाते नजर आते थे, वह स्थान अब एक बार फिर से गुलजार है. लोग लजीज खाने के साथ शाम का लुफ्त उठाने आ रहे हैं. लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि यहां तमाम चाइनीज डिशेज मिलती हैं, लेकिन यहां के मोमोज की बात ही अलग है. कहीं से भी लोग लखनऊ घूमने आते हैं तो चटोरी गली जरूर आते हैं.