प्रसिद्ध संकट मोचन संगीत समारोह में पद्मश्री अनूप जलोटा ने भजनों से बांधा समा
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: काशी के संकट मोचन मंदिर में विश्व प्रसिद्ध संकट मोचन संगीत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दूसरे निशा पर सुर-लय-तार के साधकों ने बाबा संकटमोचन के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई. दिल्ली से आई कत्थक कलाकार अनु सिन्हा ने प्रथम संगीत पुष्प अर्पण कर संकट मोचन संगीत समारोह के दूसरे दिन का आगाज किया. 99वां संकट मोचन संगीत समारोह में पद्मश्री अनूप जलोटा ने बाबा के दरबार में अपनी गजल और भक्ति गीतों के माध्यम से लोगों को मोह लिया. उन्होंने अपना विश्व प्रसिद्ध ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन सुना कर श्रोताओं को झंकृत कर दिया. समारोह में पहुंचे सभी दर्शकों ने हर हर महादेव और जय श्री राम के नारों से अनूप जलोटा के भजनों का स्वागत किया. अनूप जलोटा के प्रसिद्ध भजनों पर पूरे प्रांगण में हनुमान भक्त झूमते नजर आए. पद्म भूषण पंडित साजन मिश्र ने पहली बार इस मंच पर बड़े भाई स्वर्गीय पंडित राजन मिश्र के बगैर गायन किया.