नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट और कैंसर स्क्रीनिंग कक्ष का हुआ लोकार्पण - लखनऊ ताजा समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी लखनऊ के अलीगंज में स्थित नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को ऑक्सीजन प्लांट और गैर संचारी रोग कैंसर स्क्रीनिंग कक्ष का लोकार्पण किया गया. ऑक्सीजन प्लांट स्थानीय विधायक क्षेत्रीय विकास निधि से स्थापित किया गया है. इस प्लांट का लोकार्पण स्थानीय विधायक डॉक्टर नीरज बोरा द्वारा किया गया, जिससे आने वाली बीमारियों की चुनौतियों से निपटा जा सके. इस कार्यक्रम के दौरान इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह विधानसभा परिषद सदस्य, डॉ. अनामिका गुप्ता, डॉक्टर मनोज अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ, मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी पांडे सहित हॉस्पिटल के सभी कर्मचारी मौजूद रहे.