जलविहार मेला महोत्सव में बार बालाओं ने लगाए ठुमके, देखें Video - मंत्री संजय निषाद
🎬 Watch Now: Feature Video
झांसी: जनपद के मऊरानीपुर में 154 वें जलविहार मेला महोत्सव(Mauranipur Jalvihar Fair Festival) में अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें सांस्कृतिक मंच पर जमकर अश्लीलता परोसी गई. फिल्मी गानों पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन का उद्घाटन मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद(Minister Sanjay Nishad) व सेवायोजन विभाग के मंत्री मन्नू कोरी ने किया. सांस्कृतिक मंच पर बार बालाओं ने पूरी रात जमकर गानों पर ठुमके लगाए. धार्मिक आयोजन की आड़ में मेला प्रशासन फिल्मी गीतों पर बार बालाओं का डांस पेश कर रहा है. इससे लोगों में आक्रोश है.