श्रद्धालुओं का सामान चुराकर बंदर ने खूब सताया, देखें ये मजेदार वीडियो - viral video of mathura
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा : सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होती है. कछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि उन्हें बार-बार देखने का मन करता है. ऐसा ही एक वीडियो मथुरा से सामने आया है. यहां बंदर श्रद्धालुओं के सामानों को लेकर भाग रहे हैं. वीडियो में आप साफ देख सकते है कि किस तरह से इस बंदर ने श्रद्धालुओं का चश्मा चुरा लिया और इधर-उधर भाग रहा है जबकि चश्मा वापस लेने के लिए श्रद्धालु किसी तरह फ्रूटी लेकर आए और फिर बंदर को लालच दिया तब कही जाकर बंदर ने चश्मा छोड़ा.