मुरादाबाद में दबंगों ने दुकान में घुसकर की दुकानदार की पिटाई, वीडियो वायरल - मुरादाबाद में दबंगों ने की दुकानदार की पिटाई
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक दुकान के बाहर कुछ दबंग लाठी डंडों से एक दुकानदार की पिटाई कर रहे हैं. दबंग यही नहीं रुके उन्होंने दुकान में घुसकर भी दुकानदार को पीटा. पिटाई में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनकी स्थिति अभी सामान्य है. इस मामले में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट हुई है. दोनों पक्षों से लोग घायल हुए हैं. मारपीट करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. कटघर थाने में दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.