मेरठ: व्यापारियों से करोड़ों की ठगी करने वाले 2 शातिर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार - two thugs arrested after encounter
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ के देहली गेट पुलिस ने दो ठगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. ये शातिर जिले में अभी तक कई वारदातों अंजाम दे चुके हैं. इन ठगों के निशाने पर हमेशा से ही सर्राफा कारोबारी और दुकानदार रहे हैं. इनकी ठगी से परेशान सर्राफा व्यापारी कई दफा प्रशासन के सामने विरोध-प्रदर्शन कर चुके हैं. वहीं पुलिस के इस कदम से सर्राफा कारोबारियों और दुकानदारों में खुशी की लहर है. खास बात ये है कि ये शातिर, पुलिस की वर्दी में चेकिंग के नाम पर लोगों से ठगी करते थे.