फिरोजाबाद: हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप - firozabad private hospitals
🎬 Watch Now: Feature Video
फिरोजाबाद: जनपद में शुक्रवार (29 जुलाई) की रात एक निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद हंगामा हो गया. आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. रसूलपुर थाना क्षेत्र के आसफाबाद स्थित एक प्राइवेट अस्पताल का मामला है. रामनगर इलाके के रहने वाले सुनील राठौर ने पत्नी चांदनी को अस्पताल में भर्ती करवाया था. वहीं, महिला की हालत बिगड़ने पर उसे अन्य अस्पताल रेफर कर दिया गया था. वहां से भी डॉक्टरों ने महिला को आगरा रेफर कर दिया था. लेकिन, महिला की मौत हो गई. सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव ने परिजनों को अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया. परिजनों का कहना है कि चांदनी की मौत डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हुई है.