सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल है शाहजहांपुर की रामलीला, हर धर्म के कलाकार निभाते हैं भूमिका - शाहजहांपुर में रामलीला
🎬 Watch Now: Feature Video
शाहजहांपुर की ऑडनेंस क्लॉथिंग फैक्ट्री की रामलीला (Ordnance Clothing Factory Ramlila) सांप्रदायिक सौहार्द की अटूट मिशाल पेश कर रही है. यहां मुस्लिम कलाकार भगवान परशुराम, विभीषण का रोल निभाता हैं, तो ईसाई कलाकार महाराजा दशरथ और रावण पुत्र मेघनाद का पात्र निभाकर उनके आदर्शों को लोगों के सामने पेश करते हैं. वहीं, सरदार शिवनाथ सिंह ऋषि मुनि के पात्र में भगवान श्रीराम में अपनी अटूट श्रद्धा के साथ दिखाई देते हैं. कलाकार का कोई धर्म नहीं होता, उसके लिए सभी मजहब एक होते हैं. बताया जाता है कि शाहजहांपुर की ऑडनेंस क्लॉथिंग फैक्ट्री की रामलीला का शुभारंभ 1966 में हुआ था. यह रामलीला सर्वधर्म संभाव की रामलीला है.