अलीगढ़: वार्ष्णेय मंदिर में खेली गई लठ्ठमार होली, कोरोना वायरस का दिखा असर - lathmar holi
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीगढ़ के वार्ष्णेय मंदिर में लठ्ठमार होली खेली गई. 18 साल से मंदिर परिसर में लठ्ठमार होली खेली जा रही है. यहां हुरियारों की होली के मनमोहक दृश्य देखने को मिलते हैं. लठमार होली की शुरुआत मथुरा में भगवान श्री कृष्ण और राधा के समय से होना माना जाता है. मान्यता है कि श्री कृष्ण अपने सखा के साथ बरसाने होली खेलने पहुंच जाया करते थे, लेकिन कोरोना वायरस का असर इस लठ्ठमार होली पर भी रहा. इस दौरान लोगों को एहतियात बरतने की बात कही गई.