जानें, कहां फहराया गया खादी से बना विशाल तिरंगा, गौरवान्वित करने वाला देखें वीडियो - flag on 23 acres of land
🎬 Watch Now: Feature Video
केंद्र सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान शनिवार से शुरू किया है और 75वीं आजादी की अमृत महोत्सव की पृष्ठभूमि में कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में बम्मन्ना परिवार ने एक विशाल राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण कर देशभक्ति का परिचय दिया है. जिस स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, वह स्थान अब एक पर्यटन स्थल बन गया है. दूर-दूर से लोग विशाल तिरंगे को देखने के लिए वहां पहुंच रहे हैं. कलबुर्गी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 15 के बचनाला के पास 23 एकड़ की जमीन पर तिरंगा फहराया गया है, जिसकी लंबाई 75 फीट, चौड़ाई 50 फीट और लगभग 140 किलो वजन है. भारत के इतिहास में पहली बार किसान की जमीन पर इतना विशाल तिरंगा लहराया गया है. इस तिरंगा का निर्माण खादी के कपड़े से बना है. धारवाड़ जिले के गारागा गांव से 300 महिलाओं ने इस तिरंगे को बनाया है.