लखनऊः कोरोना वायरस को लेकर डिप्टी सीएम ने जारी किया वीडियो संदेश - कोरोना महामारी
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक वीडियो संदेश जारी करके कोरोना महामारी को हराने के लिए सबसे अपील की. उन्होंने कहा कि बचाव ही एकमात्र तरीका है. साथ ही उन्होंने कहा कि अफवाहों से बचकर इस महामारी को हराने का काम करें. वहीं उपमुख्यमंत्री ने कोरोना से लड़ने में लोगों की मदद करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ, डॉक्टर और पुलिस प्रशासन के लोगों की सराहना करते हुए उनको धन्यवाद किया.