अमेठी का देव नेशनल नर्सिंग होम जांच में निकला फर्जी, बिना डिग्री वाले लोग कर रहे जनता का इलाज - Amethi CHC Superintendent Dr HP Yadav
🎬 Watch Now: Feature Video
अमेठी: जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के नर्सिंग होम और ट्रॉमा सेंटर खुलेआम संचालित (Illegal nursing home operated in Amethi) किए जा रहे हैं. बिना डिग्री और डिप्लोमा वाले लोग आम जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. आईजीआरएस पर ऐसे नर्सिंग होम की शिकायत हुई थी. वहीं, शिकायत पर एक्शन लेते हुए CHC अधीक्षक डॉक्टर एचपी यादव ने नर्सिंग होम की जांच की. रिपोर्ट में पता चला कि यहां काम करने वाले लोग बिना डिग्री के अपने नाम के आगे डॉक्टर लिखकर लोगों का इलाज कर रहे हैं. जिले के जायस कस्बे में स्थित देव नेशनल नर्सिंग होम (Amethi Dev National Nursing Home) अधीक्षक की जांच में फर्जी पाया गया. डॉ. शिवम शुक्ला के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराकर क्षेत्रीय जनता को लंबे समय से गुमराह किया जा रहा था और लोगों से इलाज के नाम पर पैसे लूट रहे थे. अधीक्षक ने देव नेशनल नर्सिंग होम पर कार्रवाई के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है.