वृक्षारोपण से पूर्व बने ब्रिक गार्ड में भारी अनियमितता, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
एटा: सरकार एक तरफ पर्यावरण बचाने के लिए लगातार वृक्षारोपण की बात कर रही है तो वहीं जिम्मेदार सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला एटा से सामने आया है. यहां अलीगंज तहसील क्षेत्र में वृक्षारोपण से पूर्व सरकार द्वारा पौधों की सुरक्षा के लिए सड़क किनारे पर मजबूत ब्रिक गार्ड बनाने का टेंडर जारी किया गया. अब इसके ठेकेदार नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, वन विभाग के रेंजर नाहर सिंह ने कहा कि हमारे पास स्टाफ की कमी है. इसलिए निरीक्षण नहीं कर पाए हैं. हमारे यहां कई ठेकेदार काम कर रहे हैं. अनियमितता के चलते इनकी शिकायत आई है. ऐसे में इनका पेमेंट रोके गए है. जांच जारी है.