Horoscope 2022 : जानिए कैसा रहेगा नया साल, आज की राशि 'वृश्चिक राशि' - up latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हैं. वृश्चिक राशि वालों को 2022 के मध्य में विशेष तोहफा मिलने वाला है. वर्ष 2022 का अंतिम महीने इस राशि वालों के लिये अत्यन्त प्रगतिशील रहेंगे. वृश्चिक राशि वालों के जितने भी शत्रु होंगे वो नये साल में ग्रहों की चाल के कारण परास्त होंगे. जातकों के लिये नया साल उच्च पद व प्रतिष्ठा प्रदान करने वाला साबित हो सकता है. आपके परिवार का आपसी सहयोग भी आपके साथ बना रहेगा. व्यावसायिक प्रगति और उन्नति के पक्ष से वर्ष 2022 उत्तम फलदायक रहेगा. कार्यक्षेत्र में कार्यकुशलता और दक्षता में किसी प्रकार की कमी न करें. आपके लिये साल 2022 में व्यापारिक विस्तार के योग भी बन रहे हैं. जो कि व्यक्ति विशेष की अन्य ग्रह दशा पर निर्भर है. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह अवधि शुभ रहने वाली है. आंशिक रूप से स्वास्थ्य कभी कभार प्रभावित हो सकता है. लेकिन गम्भीर रूप से कोई रोग होने के योग नहीं बन रहे हैं. भवन निर्माण कार्यों पर धन व्यय होने के योग बन रहे हैं.