Horoscope 2022 : जानिए कैसा रहेगा नया साल, आज की राशि 'कन्या राशि' - etv bharat rashi
🎬 Watch Now: Feature Video
कन्या राशि के राशि स्वामी बुध हैं. नये साल की शुरुआत में जातकों के लिये दिन उनकी आर्थिक स्थिति में उतार चढ़ाव लाने वाले होंगे. अचानक और व्यर्थ के खर्च कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति को कमजोर कर सकते हैं. पारिवारिक दृष्टिकोण से यह वर्ष इस राशि वालों के लिये मिला जुला रहेगा. साल के बीच में सप्तम भाव पर गुरू के गोचर की वजह से अविवाहित जातकों के विवाह की सम्भावनाएं बन रही हैं. इसके साथ ही संतान पक्ष से इस राशि वालों को चिन्ता मिल सकती है. कार्य व्यवसाय की दृष्टि से वर्ष का प्रारम्भ सामान्य रहेगा. आप किसी नई व्यवसायिक योजना की तलाश में रहेंगे और अपनी योजनाओं के द्वारा कार्य करने में सफलता हासिल होगी. वर्ष मध्य से व्यापार में उन्नति का प्रबल योग बन रहा है. स्वास्थ के प्रति कन्या राशि वालों को विशेष सावधानी रखनी होगी. इस वर्ष जरा भी लापरवाही आपको रोगों से ग्रसित करवा सकती है. जातकों के विदेश यात्रा के प्रबल योग भी बन रहे हैं. यह यात्राऐं आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकती हैं.