Horoscope 2022 : जानिए कैसा रहेगा नया साल, आज की राशि 'मिथुन' - rashiphal 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
मिथुन राशि वाले जातकों का राशि स्वामी बुध है. जिस कारण मिथुन राशि वाले जातक नूतन वर्ष 2022 में अपनी बुद्धि बल एवं निर्णय की वजह से सुख, समृद्धि प्राप्त करेंगे. मिथुन राशि इस वर्ष अपने जातकों के लिए विशेष सफलताओं को लेकर आया है. इस राशि वालों के शत्रु एक तरफ जहां परास्त होंगे, वहीं दूसरी तरफ उनकी पुरानी चल रही समस्याओं का भी सुखद अंत होने वाला है. 2022 में जहां शनि की ढैया के कारण कुछ रुकावट पैदा होगी. वहीं देव गुरु बृहस्पति का आशीर्वाद मिलने के कारण सभी तरह की बाधाएं धीरे-धीरे दूर होती चली जाएंगी. मिथुन राशि वालों को व्यापार में हल्के संघर्ष के साथ सफलता मिलेगी. जबकि नौकरी करने वालों को प्रमोशन में बाधाओं के साथ सफलता की प्राप्ति होने वाली है. इस राशि वालों को 2022 में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.