रंग व पिचकारी से सजे बाजार, मोदी और प्रियंका टैंक के लोग हुए मुरीद - lucknow markets
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ की बाजार में होली की रंगत दिख रही है. बाजार में पिचकारी की नई डिजाइन और हर्बल रंगों की धूम है. इस बार पिचकारियां बच्चों को खूब लुभा रही हैं. खास बात ये है कि होली के त्योहार पर दीपावली जैसा लुत्फ लोग उठा सकेंगे. क्योंकि दुकानों पर महताब, पिस्तौल और मुर्गी नुमा पटाखा जैसे रंगों की बौछार होगी. वहीं मोदी टैंक, प्रियंका टैंक के साथ-साथ चांदी की पिचकारियां भी खूब जलवा बिखेर रही हैं. दुकानदारों का कहना है कि हर्बल गुलाल लोगों को किसी तरीके का नुकसान नहीं पहुंचाएगा. हालांकि व्यापारियों का कहना है कि कोरोना की वजह से हर वर्ष की तरह इस बार बिक्री नहीं हो रही है.