आगरा में हेल्थ सिस्टम फेल: अंधेरे में हो रहा है गर्भवती का इलाज - health system failure in agra
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) की लाख कोशिशों और दावों के बाद भी जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं. बुधवार को सैंया सामुदायकि स्वास्थ्य केंद्र एक वीडियो वायरल हुआ है जो ताजनगरी में दम तोड़ रही स्वास्थ्य व्यवस्था को उजागर कर रहा है. इस वायरल वीडियो में मोबाइल की टॉर्च जलाकर तीमारदार अपने मरीज को ढूंढ रहा है, तो अंधेरे रूम में एक गर्भवती पर ड्रिप भी चढ़ रही है. दूसरी गर्भवती महिला को ड्रिप लगाने की तैयारी हो रही है. गर्मी से गर्भवती बेहाल हैं. जो हाथ में कागज के गत्ता से खुद की हवा कर रही है. मगर, सीएचसी के चिकित्सा आधिकारी और कर्मचरियों इस तरह की लापरवाही से गर्भवती और अजन्मे की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. इस बारे में फार्मासिस्ट सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि इनर्वेटर खराब है. बिजली चले जाने पर रूम में अंधेरे छा जाता है.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता