महराजगंज: SP के शस्त्र प्रशिक्षण में आधे थानाध्यक्ष पास तो आधे फेल - उत्तर प्रदेश समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10737950-118-10737950-1614043275126.jpg)
महराजगंज के धनेवा धनेई स्थित पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिस जवानों को बलवा से निपटने और आधुनिक शस्त्रों के प्रशिक्षण देने एसपी प्रदीप गुप्ता पुलिस लाइन पहुंचे. उनके इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई आधुनिक शस्त्र मेज पर सजाई गई थी, जिसे थानाध्यक्षओं को चलाकर दिखाना था , लेकिन इस दौरान कुछ थानाध्यक्ष पास हुए तो कुछ फेल नजर आए. ऐसा लगता है कि अभी इन्हें भी प्रशिक्षण की जरूरत है.