जब अंडरवियर पहन कर बाजार में घूमने लगा दूल्हा, देखें VIDEO - groom reels viral
🎬 Watch Now: Feature Video
अयोध्या: रील्स के जरिए सोशल मीडिया पर फेमस होने का जुनून इन दिनों युवाओं पर इस कदर छाया हुआ है कि वह भरे बाजार में खुद का तमाशा बनाने से भी नहीं चूक रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अयोध्या से गोसाईगंज ग्रामीण क्षेत्र में भी सामने आया है, जहां बीच बाजार में एक अनोखा दूल्हा लोगों ने देखा. युवक सिर पर दूल्हे की पगड़ी, सूट और टाई पहन रखा था. लेकिन पैंट की जगह अंडरवियर ही पहन रखा था. जब लोगों ने इसका कारण युवक से पूछा तो उसने अपनी पीठ की तरफ इशारा किया. जिस पर लिखा था कि 'उसकी पत्नी उसे छोड़ चुकी है और उसे लाने के लिए वह अपील कर रहा है.' हालांकि बाद में पता चला कि युवक रील बनाने के लिए इस तरह का मजाकिया हुलिया बना कर घूम रहा है.