गंगा दशहरा महोत्सव में जगमग हुई शिव नगरी, दिखा ये भव्य नजारा - Ganga Seva Nidhi
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: मां गंगा आज ही स्वर्ग से शिव की जटाओं से होते हुए धरती पर आई थीं. इसीलिए आज का दिन काशी के लिए विशेष महत्वपूर्ण माना जाता है. जी हां गुरुवार को काशी में स्वच्छ गंगा, स्वच्छ काशी, स्वच्छ भारत और पर्यावरण संरक्षण को संकल्पित और समर्पित गंगा दशहरा का भव्य महोत्सव का सायंकाल से दशाश्वमेध घाट पर आयोजित किया गया. यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सभी ने देश में समृद्धि और शांति की कामना की. बता दें कि काशी को स्वच्छ बनाए रखने के लिए लगातार गंगा सेवा निधि अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें वह श्रद्धालुओं को प्रतिदिन यह संकल्प दिलाते हैं कि वो गंगा, घाट और सम्पूर्ण भारतवर्ष को स्वच्छ रखेगें.