मनचले को अश्लील हरकतें करना पड़ा महंगा, बीच राह में लड़कियों ने चप्पल से पीटा - girls beat young man
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15612045-thumbnail-3x2-img-new---copy.jpg)
ललितपुर में बीच बाजार में तीन लड़कियों ने एक मनचले की पिटाई कर दी. आरोप है कि युवक कई दिनों से आती-जाती लड़कियों अश्लील हरकतें करता था. मनचले की इन हरकतों से तंग आकर तीन लड़कियों ने उसे दबोच लिया और चप्पल से पिटाई कर दी. मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना ललितपुर जिले के स्टेसन रोड पर देवगढ़ चौराहे की बताई जा रही है.