ETV Bharat / state

KGF एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने संगम में लगाई डुबकी; चेहरा छुपाकर पिता के साथ महाकुंभ की सैर की, कहा-कभी सोचा नहीं था - KGF ACTRESS SRINIDHI SHETTY

श्रीनिधि ने इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो किए शेयर, कहा-मैंने कभी नहीं सोचा था कि त्रिवेणी संगम में मैं भी डुबकी लगाऊंगी

महाकुंभ में स्नान करतीं श्रीनिधि शेट्टी.
महाकुंभ में स्नान करतीं श्रीनिधि शेट्टी. (Photo Credit; srinidhi_shetty Instaram)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2025, 5:59 PM IST

प्रयागराजः दक्षिण भारतीय फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी भी महाकुंभ में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई. साउथ की ब्लॉकबस्टर मूवी 'केजीएफ' में रॉकी भाई यश की हीरोइन बनकर एक्टिंग का लोहा मनवानी वाली श्रीनिधि अपने पिता के साथ संगम नगरी प्रयागराज पहुंची थी. श्रीनिधि ने काले रंग का लिबास पहन रखा था और मास्क से अपना चेहरा भी छुपा रखा था. महाकुंभ के अनुभव को शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट से जो वीडियो शेयर किया है, उसमें काफी खुश नजर आ रही हैं.

कभी नहीं सोचा था संगम में मौनी अमावस्या के दिन डुबकी लगाऊंगीः एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि त्रिवेणी संगम में मैं भी डुबकी लगाऊंगी, वो भी मौनी अमावस्या के दिन. यह डुबकी मेरे अनुभव को आजीवन ताजा रखेगी. जीवन में मुझे ऐसा अवसर मिलेगा, इसकी कल्पना भी नहीं थी. कई बार जो आप जीवन में नहीं सोचते हैं वह भी हो जाता है. जैसा कि मेरे साथ हमेशा होता रहा है. मेरा हृदय प्यार और कृतज्ञता से भरा हुआ है. मुझे ईश्वरी कृपा और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. हर हर गंगे'.

टेंट सिटी में आराम करती नजर आईं, पीठ पर बैग टांगकर घूमींः एक्ट्रेस ने जो तस्वीरें और वीडियो शेयर किया उसमें उनके पीठ पर एक बैग भी नजर आ रहा है. वह अरेल घाट स्थित टेंट सिटी में आराम करती भी दिखाई दे रही हैं. अपने स्विस कॉटेज का फोटो और वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में नाव की सवारी करती हुई वह दिख रही हैं. इसके अलावा महाकुंभ में आम लोगों के बीच में भी श्रीनिधि शेट्टी पिता रमेश शेट्टी के साथ चहलकदमी करती दिखाई दे रही हैं. पिता के साथ सेल्फी भी ले रही हैं. श्रीनिधि शेट्टी ने 1 मिनट 30 सेकंड की वीडियो में अपने माथे पर त्रिपुंड भी लगाए दिख रही हैं. महाकुंभ में श्री निधि अपने पिता के साथ जाती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके बाद उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें नैनी का पुराना ब्रिज भी दिखाई दे रहा है.

प्रयाग ने मुझे बुलायाः श्रीनिधि ने बुधवार को महाकुंभ की फोटो के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा है कि 'सचमुच ऐसा महसूस हो रहा है मानो प्रयाग ने मुझे बुलाया हो. क्योंकि शुरू में मेरे पास कोई विचार या योजना नहीं थी, मैं काम में व्यस्त थी और फिर एक चीज़ से दूसरी चीज़ हो गई. मैंने फ्लाइट बुक की और और एक बैकपैक कर लिया. मेरे पिताजी खुशी-ख़ुशी मेरी सभी अंतिम मिनट की योजनाओं पर काम कर रहे थे. लेकिन यह वास्तव में कई जन्मों में एक बार होता था, इसलिए कोई सवाल नहीं पूछा गया. एक अनुभव और एक स्मृति जो जीवन भर के लिए बनी रहेगी.

मेला क्षेत्र में सेल्फी लेतीं श्रीनिधि.
मेला क्षेत्र में सेल्फी लेतीं श्रीनिधि. (Photo Credit; srinidhi_shetty Instaram)


कौन हैं श्रीनिधि शेट्टी?
बता दें कि श्रीनिधि शेट्टी साउथ मूवी KGF की एक्ट्रेस हैं. श्रीनिधि का जन्म 21 अक्टूबर 1992 में हुआ था. श्रीनिधि रमेश शेट्टी ने कन्नड़ तेलुगू और तमिल फिल्म में काम किया है. वह मिस सुपर नेशनल 2016 की विनर रही हैं. वह दूसरी भारतीय हैं, जिन्होंने यह टाइटल जीता है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत केजीएफ से की थी. श्रीनिधि जैन यूनिवर्सिटी बेंगलुरु से ग्रेजुएट है. 2018 में केजीएफ फिल्म से श्रीनिधि ने अपने करियर की शुरूआत की और इस पहली फिल्म ने ही 250 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. उनके पिता रमेश शेट्टी मुल्की शहर में रहते हैं.

मास्क पहनकर मेला क्षेत्र में घूमतीं श्रीनिधि.
मास्क पहनकर मेला क्षेत्र में घूमतीं श्रीनिधि. (Photo Credit; srinidhi_shetty Instaram)
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ 2025 ; खूबसूरत एक्ट्रेस इशिका तनेजा भी चलीं सनातन की राह, हर्षा और मोनालिसा के लिए कही ये बात
टेंट सिटी के बाहर श्रीनिधि शेट्टी.
टेंट सिटी के बाहर श्रीनिधि शेट्टी. (Photo Credit; srinidhi_shetty Instaram)

प्रयागराजः दक्षिण भारतीय फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी भी महाकुंभ में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई. साउथ की ब्लॉकबस्टर मूवी 'केजीएफ' में रॉकी भाई यश की हीरोइन बनकर एक्टिंग का लोहा मनवानी वाली श्रीनिधि अपने पिता के साथ संगम नगरी प्रयागराज पहुंची थी. श्रीनिधि ने काले रंग का लिबास पहन रखा था और मास्क से अपना चेहरा भी छुपा रखा था. महाकुंभ के अनुभव को शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट से जो वीडियो शेयर किया है, उसमें काफी खुश नजर आ रही हैं.

कभी नहीं सोचा था संगम में मौनी अमावस्या के दिन डुबकी लगाऊंगीः एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि त्रिवेणी संगम में मैं भी डुबकी लगाऊंगी, वो भी मौनी अमावस्या के दिन. यह डुबकी मेरे अनुभव को आजीवन ताजा रखेगी. जीवन में मुझे ऐसा अवसर मिलेगा, इसकी कल्पना भी नहीं थी. कई बार जो आप जीवन में नहीं सोचते हैं वह भी हो जाता है. जैसा कि मेरे साथ हमेशा होता रहा है. मेरा हृदय प्यार और कृतज्ञता से भरा हुआ है. मुझे ईश्वरी कृपा और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. हर हर गंगे'.

टेंट सिटी में आराम करती नजर आईं, पीठ पर बैग टांगकर घूमींः एक्ट्रेस ने जो तस्वीरें और वीडियो शेयर किया उसमें उनके पीठ पर एक बैग भी नजर आ रहा है. वह अरेल घाट स्थित टेंट सिटी में आराम करती भी दिखाई दे रही हैं. अपने स्विस कॉटेज का फोटो और वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में नाव की सवारी करती हुई वह दिख रही हैं. इसके अलावा महाकुंभ में आम लोगों के बीच में भी श्रीनिधि शेट्टी पिता रमेश शेट्टी के साथ चहलकदमी करती दिखाई दे रही हैं. पिता के साथ सेल्फी भी ले रही हैं. श्रीनिधि शेट्टी ने 1 मिनट 30 सेकंड की वीडियो में अपने माथे पर त्रिपुंड भी लगाए दिख रही हैं. महाकुंभ में श्री निधि अपने पिता के साथ जाती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके बाद उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें नैनी का पुराना ब्रिज भी दिखाई दे रहा है.

प्रयाग ने मुझे बुलायाः श्रीनिधि ने बुधवार को महाकुंभ की फोटो के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा है कि 'सचमुच ऐसा महसूस हो रहा है मानो प्रयाग ने मुझे बुलाया हो. क्योंकि शुरू में मेरे पास कोई विचार या योजना नहीं थी, मैं काम में व्यस्त थी और फिर एक चीज़ से दूसरी चीज़ हो गई. मैंने फ्लाइट बुक की और और एक बैकपैक कर लिया. मेरे पिताजी खुशी-ख़ुशी मेरी सभी अंतिम मिनट की योजनाओं पर काम कर रहे थे. लेकिन यह वास्तव में कई जन्मों में एक बार होता था, इसलिए कोई सवाल नहीं पूछा गया. एक अनुभव और एक स्मृति जो जीवन भर के लिए बनी रहेगी.

मेला क्षेत्र में सेल्फी लेतीं श्रीनिधि.
मेला क्षेत्र में सेल्फी लेतीं श्रीनिधि. (Photo Credit; srinidhi_shetty Instaram)


कौन हैं श्रीनिधि शेट्टी?
बता दें कि श्रीनिधि शेट्टी साउथ मूवी KGF की एक्ट्रेस हैं. श्रीनिधि का जन्म 21 अक्टूबर 1992 में हुआ था. श्रीनिधि रमेश शेट्टी ने कन्नड़ तेलुगू और तमिल फिल्म में काम किया है. वह मिस सुपर नेशनल 2016 की विनर रही हैं. वह दूसरी भारतीय हैं, जिन्होंने यह टाइटल जीता है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत केजीएफ से की थी. श्रीनिधि जैन यूनिवर्सिटी बेंगलुरु से ग्रेजुएट है. 2018 में केजीएफ फिल्म से श्रीनिधि ने अपने करियर की शुरूआत की और इस पहली फिल्म ने ही 250 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. उनके पिता रमेश शेट्टी मुल्की शहर में रहते हैं.

मास्क पहनकर मेला क्षेत्र में घूमतीं श्रीनिधि.
मास्क पहनकर मेला क्षेत्र में घूमतीं श्रीनिधि. (Photo Credit; srinidhi_shetty Instaram)
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ 2025 ; खूबसूरत एक्ट्रेस इशिका तनेजा भी चलीं सनातन की राह, हर्षा और मोनालिसा के लिए कही ये बात
टेंट सिटी के बाहर श्रीनिधि शेट्टी.
टेंट सिटी के बाहर श्रीनिधि शेट्टी. (Photo Credit; srinidhi_shetty Instaram)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.