कार सवार युवक ने कूड़ा बीनने वाले युवक को मारी टक्कर, मौत - वायरल सीसीटीवी फुटेज
🎬 Watch Now: Feature Video
थाना न्यू आगरा क्षेत्र के चंद्रावती विद्यालय के सामने एक मनचले ने तेज रफ्तार कार से कूड़ा बीनने वाले को कुचल डाला. घटनास्थल पर ही कूड़ा बीनने वाले की मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना बीते दिन (गुरुवार) की है. मामले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है. फिलहाल पुलिस वायरल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई में जुटी है. वहीं, सुनने में यह भी आ रहा है कि मामले में पुलिस आरोपी को बचाने में लगी है. 24 घंटे बाद भी पुलिस आरोपी कार चालक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जिससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कुलमिलाकर देखना ये है कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है?